-
जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बड़ी संख्या में वृद्ध, असहाय और जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए |
-
श्री जेवीएन सुब्रमण्यम (IAS), संयुक्त सचिव नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय/रोल प्रेक्षक ने जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश के साथ पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ को ASD मतदाताओं की मैपिंग के निर्देश दिए
-
जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश का अभिनव प्रयास, सरकार की ग्रामीण विकास की मंशा को धरातल पर उतारते हुए जनपद के एक साथ 1602 चक मार्ग/सम्पर्क मार्ग को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए नववर्ष के पहले दिन जनता के बीच पहुंचकर भूमि पूजन व कुदाल चलाकर शुभारंभ किया
-
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह को जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरे उत्साह व गरिमा के साथ मनाया तथा राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।
-
CEO UPSIDA श्री विजय किरन आनंद और DM Lalitpur श्री सत्य प्रकाश ने बल्क ड्रग फार्म पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ससमय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
-
जनपद के प्रसिद्ध रनछोरधाम मेला के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों और मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मेला आयोजित कराने के निर्देश दिए।
-
जनपदवासियों को सुगम यातायात के दृष्टिगत रविवार को जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश और मा.सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा ने NH 44 स्थित कैलगुवा ओवरब्रिज और नगर क्षेत्र स्थित शहजाद नदी के पुल का निर्माण कार्य देखा और 15 जनवरी तक यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए।
-
शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन व इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक जी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-
जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश अपनी नियमित जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से करा रहे हैं निस्तारण।
-
जिलाधिकारी श्री सत्यप्रकाश ने सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा है कि आज का यह अवसर केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवा शक्ति के आत्म विश्वास, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण की भावना का उत्सव है।
-
जिलाधिकारी ललितपुर श्री सत्य प्रकाश ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जम्नदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ एतिहासिक फैसले एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, पीएम कुसुम योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया
-
जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिख रहा है सुशासन सप्ताह का असर, अधिकारियों को लगाकर अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही कराया निस्तारण