बंद करे

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,ललितपुर (व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, विभाग)

a) विभागीय संरचना –

राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान,ललितपुर

b) समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों/प्रभारीयों का विवरण –

क्रम सं0 अधिकारी/कर्मचारी का पदनाम कार्यक्षेत्र पटल/सरकारी योजना मोबाईल क्र0/सी0यू0जी0 अधिकारिक ई-मेल आई0डी0
1 नोडल प्रधानाचार्य जनपद के समस्त संस्थान शिल्पकार प्रषिक्षण योजना / शिशिक्षु प्रशिक्षण  योजना 9628374357 giti052@vppup.in
2 प्रधानाचार्य तालबेहट तालबेहट संस्थान शिल्पकार प्रशिक्षण योजना 9889694550 giti418@vppup.in
3 प्रधानाचार्य महरौनी महरौनी संस्थान शिल्पकार प्रशिक्षण योजना 9628374357 giti302@vppup.in
4 प्रधानाचार्य पाली पाली संस्थान शिल्पकार प्रशिक्षण योजना 9628374357 giti052@vppup.in
5 कार्यदेषक ललितपुर संस्थान स्तर प्रशिक्षण 9451171853 giti052@vppup.in
6 कार्यदेषक महरौनी संस्थान स्तर प्रशिक्षण 9453623625 giti302@vppup.in
7 कार्यदेषक तालबेहट संस्थान स्तर प्रशिक्षण 9451171905 giti418@vppup.in
8 अनुदेशक ललितपुर संस्थान स्तर व्यवसाय प्रशिक्षण giti052@vppup.in
9 अनुदेशक महरौनी संस्थान स्तर व्यवसाय प्रशिक्षण giti302@vppup.in
10 अनुदेशक तालबेहट संस्थान स्तर व्यवसाय प्रशिक्षण giti418@vppup.in
11 वरिष्ठ सहायक,ललितपुर संस्थान स्तर स्थापना/लेखा/कैश 9935835445 giti052@vppup.in
12 कनिष्ठ सहायक,ललितपुर संस्थान स्तर प्रषिक्षण/डायरी डिस्पेच 9140964931 giti052@vppup.in
13 वरिष्ठ सहायक तालबेहट संस्थान स्तर स्थापना 8115037944 giti418@vppup.in
14 भण्डारी संस्थान स्तर भण्डार कार्य 9451171905 giti052@vppup.in
15 भण्डार परिचर संस्थान स्तर
16 चतुर्थ श्रेणी संस्थान स्तर

 

शिल्पकार प्रशिक्षण  योजनाः-
देष में व्यावसायिक प्रषिक्षण के क्षेत्र में शिल्पकार  प्रशिक्षण  योजना सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना है,जो कि वर्तमान एवं भविष्य की जनशक्ति  की आवश्यकताओ  की मांग के अनुरूप पूर्ति करने के लिए शिल्पकारों को तैयार कर रही है। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों में सम्पूर्ण रूप से उपरोक्त योजना के क्रियान्वयन में दिन-प्रतिदिन के प्रशाशन व अनुश्रवण की जिम्मेदारी एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना विभाग का दायित्व एवं जिम्मेदारी है। साथ ही एन0सी0वी0टी0 सम्बद्धता प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित प्रशिक्षण  का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण भी विभाग द्वारा सम्पादित कराये जाते है। प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का कार्य भी उनसें तालमेल के आधार पर किया जाता है, जिससें वर्तमान में उद्योगो, प्रतिष्ठानों की जरूरतों के अनुसार उन्हे दक्ष कामगार उपलब्ध हो सकें।

 

शिशिक्षुता प्रशिक्षण  योजनाः-
इस योजना का संचालन शिशिक्षु अधिनियम,1961 के प्राविधान के अन्तर्गत किया जाता है। विद्यमान व्यवस्था में शिशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न माध्यमों तथा केन्द्रीय सरकार,राज्य सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालयों द्वारा विभिन्न वर्गो के अभ्यर्थियों के लिए किया जा रहा है। राज्य सरकार के पक्ष में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेषालय द्वारा व्यावसायिक शिशिक्षुओं का कार्यक्रम नियन्त्रित किया जाता है। वर्ष 2014 व 2015 में भारत सरकार द्वारा योजना को और प्रभावी बनाने तथा इसका लाभ अधिक से अधिक युवाओं तथा उद्योगों को प्राप्त कराने के दृष्टिगत शिशिक्षु अधिनियम,1961 में अनेक संषोधन किये गये है।