बंद करे

राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास,जी.जी.आई.सी.परिसर, ललितपुर में आवासीय प्रवेश सत्र 2025-26 हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन |

23/12/2025 - 10/01/2026

समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास,जी.जी.आई.सी.परिसर, ललितपुर में शासनादेशानुसार सत्र 2025-26 में आवासीय प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के माध्यम से प्रवेश हेतु प्रेस विज्ञाप्ति जारी की गई थी,परंतु छात्रावास में क्षमता के अनुसार अभी सीटे रिक्त है जिससे गठित समिति/जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार रिक्त सीटो को भरने/प्रवेश हेतु प्रथम आवक-प्रथम पावक के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा, पुनः छात्रावास में आवासीय प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष नवीन प्रवेश हेतु ऑनलाइन वेबसाइट https://upswdhms.in (नवीन प्रवेश पर क्लिक करके) पर इच्छुक छात्रा स्वयं प्रवेश आवेदन, दिनांक-23/12/2025 से ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत हार्ड कॉपी में कक्षाध्यापक के हस्ताक्षर व मो०न० एवं प्राचार्य/प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व मोहर समस्त सलंग्न अभिलेखों सहित किसी भी कार्य दिवस में समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

देखें (307 KB)