अमझीर नदी पुनरोद्धार, ललितपुर
27/05/2023 - 31/08/2023
ललितपुर
अमझीर नदी का उदगम स्थल ग्राम पंचायत नाराहट स्थित सिद्ध क्षेत्र अमझरा मन्दिर के पीछे स्थित झरने के पास से है। इस नदी का वास्तविक नाम अमझरा सिद्ध क्षेत्र के कारण अमझीर पडा है। अमझीर नदी सिद्ध क्षेत्र के पीछे स्थित झरनें से होते हुयी सजनाम नदी पर ग्राम ललितापुर के पास मिलती है, नदी की कुल लम्बाई 14 कि0मी0 है। इसके आसपास की 04 ग्राम पंचायते अमझिर नदी पर आश्रित है। 9 किमी का कार्य कराया जा रहा हैं जिसमें मु0 236 लाख का प्राक्कलन बनाये गए है। अमझीर नदी से लगभग 600 है0 की भूमि सिंचित होगी और इस नदी का कार्य प्रगति पर है।