उत्तर प्रदेश सरकार की कैशलेस इलाज योजना
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत केवल आपातकालीन एवं असाध्य रोगों के कैशलेस चिकित्सा का प्राविधान है। अन्य बीमारियों हेतु चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था पूर्ववत जारी है। कैशलेस चिकित्सा योजना के क्रियान्वयन प्रारंभ होने तक सभी बीमारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति जारी रहेगी। कैशलेस चिकित्सा योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ होने पर अनुबंधित चिकित्सालयों की सूचीं सहित, योजना के प्रारंभ होने की तिथि समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापित करायी जाएगी।
पर जाएँ: http://uphealth.up.nic.in/pis/shc/index.aspx
ऑनलाइन सेवा
जन सेवा केंद्र पुरानी तहसील ललितपुर
स्थान : जन सेवा केंद्र पुरानी तहसील ललितपुर | शहर : ललितपुर | पिन कोड : 284403