बंद करे

कैसे पहुंचें

वायु मार्ग

ललितपुर से निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर हवाई अड्डा है जो ललितपुर से मात्र 4 घंटे की सड़क द्वारा यात्रा की दूरी पर है। यह हवाई अड्डा विमान द्वारा देश के सभी मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा एक और हवाई अड्डा ललितपुर से नज़दीक है जो कि भोपाल का राजा भोज हवाई अड्डे है। यह हवाई अड्डा ललितपुर से मात्र 5 घंटे की सड़क यात्रा की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भी देश भर के सभी मुख्य शहरों से विमान द्वारा जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग

ललितपुर में रेलवे स्टेशन स्थित है जो देश के सभी मुख्य शहरों से ट्रेनों द्वारा जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग

ललितपुर चंदेरी से 39 किलोमीटर दूर, मुगावली से 76 किलोमीटर दूर, झांसी से 96 किलोमीटर दूर, सागर से 110 किलोमीटर, गुना से 139 किलोमीटर, दमोह से 183 किलोमीटर, ग्वालियर से 198 किलोमीटर, भोपाल से 245 किलोमीटर, जबलपुर से 267 किलोमीटर से दूर , उज्जैन से 385 किलोमीटर दूर एवं इंदौर से 439 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है अथवा यह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से देश के सभी मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है।